-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धमतरी के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन...।


धमतरी:- राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धमतरी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।


आई ए एल एथलेटिक फाउंडेशन के तत्वधान में रायपुर के नरदहा खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7,8,9 अक्टूबर 2022 को हुआ।


इस प्रतियोगिता में धमतरी जिले के खिलाड़ियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय क्वालीफाई की है। आयु वर्ग 55+ में दिनेश सोनकर ने हेमर थ्रो, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, गोला फेक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वही 40+ वर्ग आयु में राजू ध्रुव ने 5 कि मी, 10 कि मी रन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।




अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 25 से 27 जनवरी को गोवा में आयोजित है। जिसमें दिनेश सोनकर छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेंगे।

बधाई देने वालों में डॉ नेपाल साहू, राजू भालेकर,सुधीर ठाकुर,दीपक जैन,सुनील लुनावत,भावेश जैन, यशवंत सोनकर,आर डी साहू,दीपक चोपड़ा,बंटी ठक्कर,मुकेश वार्धनी, हेमलाल सिन्हा,बंटी गौली,पवन सोनकर आदि ने बधाई दी।