रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से शुभ दिन के पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने लगी है। बीते तीन दिनों में रायपुर सराफा बाजार में सोना 500 रुपये सस्ता हो गया। शुक्रवार को सोना 51900 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 1500 रुपये लुढ़ककर 57000 रुपये प्रति किलो हो गई। 11 अक्टूबर को रायपुर सराफा बाजार में सोना 52400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 58500 रुपये प्रति किलो थी।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दोनों कीमती धातुओं में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। त्योहार के ठीक पहले आ रही यह गिरावट कारोबार के लिए काफी अच्छा संकेत है। सराफा संस्थानों में गहनों की पारंपरिक रेंज के साथ ही नए फैशनेबल गहनों की रेंज भी उपलब्ध है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं में त्योहार के पहले गिरावट आना काफी अच्छा संकेत है। कारोबार इससे औरज्यादा बढ़ेगा।