-->

DNA UPDATE

Raipur crime:- मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला हुई चैन स्नेचिंग का शिकार, थाने में शिकायत दर्ज।

रायपुर। राजधानी में मार्निंग वाक करने निकली महिला से चेन स्नैचिंग हाे गई। महिला से बदमाशों ने सोमवार सुबह लगभग छह बजे चेन छीन लिया। मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने आराम से महिला का चेन छीन कर फरार हो गये। घटना की वारदात के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डीडी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है।


मिली जानकारी के अनुसार साकिन रोहिणीपुरम महामाया हास्पिटल निवासी उषा चौधरी उम्र 65 वर्ष सुबह टहलने निकली थी। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार महिला के नजदीक पहुंचे और उनके गले का चेन छीन कर फरार हो गए। महिला पूरा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बावजूद भी किसी ने चोर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। सोने का चेन छीनकर बदमाशों मोटरसाइकिल से आराम से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल से उसके नजदीक आए और गले का चेन झपटा मारकर फरार हो गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस :
घटना को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि महिला से चेन स्नैचिंग की खबर सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।