धमतरी के मकई चौक में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वही एक घायल है जानकारी के अनुसार ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्तियों को ठोकर मार दी. घटना में स्कूटी सवार ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. वही घायल गणपत अग्रवाल का उपचार जारी है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची यातायात और पुलिस की टीम ने यातायात बहाल किया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है
दरअसल रविवार की शाम सड़क पार कर रहे स्कूटी सवारों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. सड़क हादसे के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वही दूसरे का इलाज जारी है. बताया गया कि मृतक शांति कॉलोनी चौक का रहने वाला था. जिसका नाम ओमप्रकाश अग्रवाल है वहीं घायल गणपत अग्रवाल का इलाज जारी है. डीएसपी ने बताया कि सिग्नल पार करते वक्त स्कूटी सवार व्यक्ति ने ट्रक को ओवरटेक कर रहा था तभी ट्रक के सामने पहिए में दब गया. ट्रक जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया था मौके पर पहुंची यातायात और पुलिस की टीम ने यातायात बहाल किया.

