-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- लोक निर्माण की खराब सड़कों में किया जा रहा पेचवर्क,दिसंबर माह के अंत तक सड़कों की मरम्मत के कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप कलेक्टर पी एस एल्मा ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को दिसंबर माहांत तक मरम्मत काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नतीजा बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। इस आधार पर प्राथमिकता से उन खराब सड़कों की मरम्मत कराई जा रही जहां आवाजाही ज्यादा है और सड़क की हालत बारिश से खराब हो गई है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा बीटी पेच रिपेयर काम कराए जा रहे हैं।




                बताया गया है कि ज़िले में विभाग के तहत कुल 370 किलोमीटर लंबी 46 सड़कें हैं। इसमें से 153 किलोमीटर की सड़क खराब है, जिसका मरम्मत किया जा रहा है। अब तक धमतरी की 15 किलोमीटर सड़क में बीटी पेच रिपेयर किया जा चुका है। इसमें लक्ष्मी निवास से रामबाग-नहरनाका, धमतरी से गंगरेल-कुकरेल और जिला न्यायालय सड़क शामिल है। जबकि धमतरी से नगरी-सिहावा-बोरई राज्य मार्ग क्रमांक-23 की सड़क मरम्मत आज से की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी संभाग में इस मार्ग के दस किलोमीटर के पेच में रिपेयर किया जा रहा, इसके बाद नगरी संभाग की ओर सड़क रिपेयर इस राज्य मार्ग का किया जाएगा। कलेक्टर  एल्मा ने साफ कहा है कि नवंबर के अंत तक 100 किलोमीटर और शेष 53 किलोमीटर खराब सड़क की मरम्मत दिसंबर माहाँत तक पूरी कर ली जाए। इसमें नगरी में जहां राज्य मार्ग, मुख्य ज़िला और ग्रामीण मार्ग में बीटी पेच रिपेयर कुल 142 किलोमीटर लंबी सड़क में कराया जाना है, वहीं धमतरी में 100 किलोमीटर के राज्य मार्ग, मुख्य ज़िला मार्ग और ग्रामीण मार्ग में पेच मरम्मत किया जाना है। इसमें अभी 15 किलोमीटर में सड़क की मरम्मत कराई गई है और काम जारी है। इसी तरह कुरूद संभाग में कुल 127 किलोमीटर के मुख्य ज़िला मार्ग और ग्रामीण मार्गों में बीटी पेच मरम्मत किया जाना है।