धमतरी शहर के पॉश कालोनी में बीते रात चोरी की घटना हुई है. सुने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर टीम मौके पर पहुंची.दरअसल ठंड शुरू हुई है और उधर चोर गिरोह सक्रिय हो गए है. धमतरी के एक पॉश कॉलोनी अर्जुन रेसीडेंसी में चोरों ने एक सुने मकान में वारदात को अंजाम दिया. बताया गया कि मंगलवार की रात किराना दुकान चलाने वाले व्यापारी अपने परिवार के साथ बाहर गए थे. तब चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारा घर खंगाल दिया. घर मे रखे आलमारी से नगदी और जेवर ले उड़े. सुबह घर में काम करने वाली महिला जब आई तब उसने ताला टूटने की खबर फोन से मकान मालिक को दी. खबर मिलते ही कोतवाली थाना और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुँची. अब पुलिस की टीम चोरों का सुराग ढूंढने में जुट गई है।
धमतरी शहर के अर्जुन रेसीडेंसी कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला है. मंगलवार की रात चोरों ने सूने मकान देखकर मकान से सोने चांदी के जेवरात और नगद सहित लाखों का माल ले गए है जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह विक्की खूबचंदानी के घर कामवाली बाई पहुंची तो दरवाजा टूटा हुआ था. फिर काम वाली बाई आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी और तत्काल विक्की खूबचंदानी को संपर्क कर घटना के बारे में बताया गया. पूरा परिवार मंगलवार को निजी काम से बाहर गया था, परिवार जब वापस आया तो घर की हालत देखकर सन्न रह गए पूरा सामान बिखरा हुआ था. विक्की खूबचंदानी ने बताया कि नकदी समेत लाखों की चोरी हुई है,
फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.