धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं छ ग राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अमज़द के साथ नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष एवं कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने धमतरी के चौमुखी विकास की मांग ज्ञापन सौंपकर रखा साथ में धमतरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशफ़ाक अली हाशमी ने भी समाज हित की बात रखे और निगम मंडलों की नियुक्ति पर समाज के लोगों को बड़ी जिम्मेदारी देने पर सीएम साहब का शुक्रिया कहा और आपके द्वारा दिए जिम्मेदारी को सभी बखूबी निभाएंगे ऐसी आशा व्यक्त किए।
सीएम निवास में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए श्री अवैश हाशमी ने अवगत कराया कि धमतरी में उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज आवश्यक है, यह खुलने से युवाओं को पढ़ाई के किए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज खोला जाए, मेडिकल कॉलेज धमतरी की जरूरत है।
गंगरेल बांध, माडमसिल्ली डेम, रुद्री डेम एवं नरहरा धाम में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, विशेष कार्ययोजना बनाकर पर्यटन स्थलों को संवारा जाए।
शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाए और शहर में बारिश के दिनों में पानी निकासी ठीक से नहीं होने की समस्या सामने आती है, इसके निराकरण में लिए ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर कर अंडरग्राउंड नाली निर्माण किया जाए।
शहर के मुख्य मार्ग को गौरव पथ की तर्ज पर बेहतरीन रोड निर्माण किया जाए जिससे शहर की सुंदरता के साथ साथ धूल से निजात मिलेगी।
शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उधोग स्थापित करने की मांग भी रखी। सीएम श्री बघेल ने मांग पत्र को तुरन्त कलेक्टर को फारवर्ड कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए।
मोहम्मद अमज़द को छ ग राज्य मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता भेट कर धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए...
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमज़द के साथ मे मोहम्मद नईम एवं धमतरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद अशफ़ाक अली हाशमी,रसूल खान,शमीम अख्तर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और मोहम्मद हारून,मोहम्मद मुख्तार,मोहम्मद रउफी,तस्लीम आरिफ,तनवीर उस्मान,सुरेश देवांगन,तनवीर हुसैन,मोहम्मद एजाज़ आदि झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ की टीम उपस्थित थे।