धमतरी: दिसंबर के आगमन से पूर्व ही कपकपाने वाली ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है फुटपाथ में रहने वाले लोगों के लिए ठंड का मौसम कहर बारपाने वाला होता है ऐसे में उनके पास नगर निगम द्वारा एक लंबे समय से शहर के चौक चौराहों में जलाने वाला अलावा ही सहारा होता है जिसे प्रारंभ करने की मांग नगर निगम के भाजपाई पार्षदों ने की है नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि निगम की जिम्मेदार लोगों को बार-बार उनके कर्तव्य की याद दिलानी पड़ती है जब किया उनके प्रत्येक वर्ष के गतिविधियों में सम्मिलित होता है इसलिए विपक्ष अपना धर्म निभाते हुए मांग करती है कि आज से ही चौक चौराहा जिसमें बस स्टैंड ,मकई चौक, शासकीय अस्पताल, विंध्यवासिनी मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थल पर अतिशीघ्र अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए वहीं पार्षद प्राची सोनी ने कहा है कि फुटपाथ में रहने वाले लोगों के लिए ठंड से बचने हेतु अलाव एक वरदान के बराबर होता है और इससे उनके जीवन यापन की कठिनाई को दूर किया जाता है वही पार्षद सरिता आसाई ने शासकीय अस्पताल के समक्ष मरीजों के परिजनों के लिए अलाव जलाने को एक पुण्य का कार्य बताया है।
आलाव जलाने की मांग करने वाले पार्षद गणों में नगर निगम के भाजपाई पार्षद नेतापूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।