भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती आगामी एक दिसम्बर से 13 दिसम्बर के बीच दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में की जाएगी, इसके लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि इसमें राज्य के लगभग 70 हजार युवा शामिल होंगे जिसमें धमतरी जिले के लगभग 600 अभ्यर्थी भी सम्मिलित हैं। रैली में प्रतिदिन लगभग छह हजार अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा सुराना कॉलेज मैदान में की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार के लिए हेल्पलाइन नंबर 0788-2212345 और 0788-2212346 जारी किया गया है, जिसमें भर्ती रैली से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
