-->

DNA UPDATE

Avatar 2 box office collection:- अवतार 2 की इंडिया में कमाई 200 करोड़ के पार, तोड़े सारे रिकार्ड्स।

अभी तक सिनेमा के इतिहास में, दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनाने वाला जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार 2' धुआंधार कमाई कर रही है. 'अवतार 2' 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 8 दिन में फिल्म दुनिया भर में तूफानी कलेक्शन जुटा रही है. इंडिया में भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज है और इसके शोज खूब भर रहे हैं. 

2009 में कैमरन की 'अवतार' ने इंडियन ऑडियंस को पहली बार एक अलग लेवल का ग्रैंड विजुअल एक्सपीरियंस दिया था. यही वजह है कि पूरी दुनिया की तरह, इंडिया में भी इसके सीक्वल का इंतजार एक्साइटमेंट के साथ किया जा रहा था. 'अवतार 2: द वे ऑफ वाटर' के रिलीज होते ही इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग होने लगी. पहले दिन ही इंडिया में 40 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'अवतार 2' ने अब कमाई के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. 

8 दिन में 'अवतार 2' की जोरदार कमाई 
शुक्रवार से 'अवतार 2' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया. बॉक्स ऑफिस से आ रही रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इंडिया में 8वें दिन यानी शुक्रवार को 'अवतार 2' ने 205 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जेम्स कैमरन की फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा तो ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है. जिस तरह की कमाई 'अवतार 2' कर रही है, उसे एक बार फिर ये बात साफ हो जाती है कि थिएटर्स में दर्शक बड़ी फिल्मों के लिए जमकर भीड़ लगा रहे हैं.