ग्राम धौराभाठा में श्री साईं शिवालय जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के षष्टम दिवस कविता योगेश बाबर जिला पंचायत वन समिति सभापति शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुँची प्रवचनकर्ता पंडित श्री रूपेश शास्त्री जी महाराज के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से एवं विस्तार से उपस्थित जनसमुदाय को शिव महापुराण की कथा एवं महिमा के बारे में बताया जा रहा है शिव महापुराण सभी पुराणों में श्रेष्ठ माना गया है इसमें भगवान शिव के विविध अवतारों ज्योतिर्लिंगों के बारे में विशद वर्णन पूजा पद्धति शिव के कल्याणकारी रूपों का विवेचन एवं रहस्य तथा महिमा के बारे में विस्तार से वर्णन है वेदव्यास रचित शिव पुराण 7 दिनों तक अलग अलग पूजा के माध्यम से किया जाता है इसमें मानव जीवन के कल्याण हेतू मनोकामना पूर्ति वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने एवं समस्त प्रकार के कष्ट नष्ट होकर मनुष्यों को मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग के बारे में विस्तार से वर्णन मिलता है शिव महापुराण के श्रावण एवं वाचन से धन संबंधी समस्या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान होकर पापों का नाश होता है ग्राम में स्थित श्री साईं शिवालय मंदिर में साई जन्मोत्सव के पावन पर्व पर संगीतमय श्री श्यामेश्वर शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
कार्यक्रम के इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी आयोजन समिति के प्रमुख नंद बाबा संजय कुमार साहू सरपंच किरण सिन्हा जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप खिलानंद साहू शिव कुमार ध्रुव बल्ला ध्रुव जय कुमार उईके एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं आस पास क्षेत्रों से आए हुए ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे....