-->

DNA UPDATE

NEWS:- चीन में बढ़े कोरोना मामले से भारत सरकार अलर्ट मोड पर,वेंटिलेटर और ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करने सभी राज्यों को दिये गए निर्देश।

चीन में कोरोना के मामलों में आई अचानक बढ़ोतरी ने भारत सरकार को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिव्यू मीटिंग के बाद सक्रिय हुई सरकारी मशीनरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखने को कहा है.



मांडविया ने राज्यों से 27 दिसंबर को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है. खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया. गौरतलब है कि 2020-21 में इन दो चीजों की भारी कमी हुई थी. ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती है.


चीन-जापान के यात्रियों पर कड़ी नजर


एक तरफ राज्य सरकारों को कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आगाह किया गया है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने, या टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर क्वारंटाइन किया जाएगा.