छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अत्यंत दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है. एक युवक के पेट से गर्भाशय निकाला गया. मेडिकल फील्ड के अनुसार विश्व में इस तरह के 300 केस सामने आ चुके है.
दरअसल मामला 25 सितंबर 2023 का है. डॉक्टरों ने बताया कि कांकेर क्षेत्र का एक युवक धमतरी नया बस स्टैंड स्थित उपाध्याय नर्सिंग होम में पेट दर्द की समस्या लेकर पहुचा था. प्रेस वार्ता में डॉ रोशन उपाध्याय ने बताया कि जांच में युवक का हर्निया फंसा होना पाया गया. जब युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया गया तब एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया. यह अंग गर्भाशय व नसबंदी की नली निकली. यह बहुत ही दुर्लभ मामला था. तत्काल इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दी गई. साथ ही सभी अंग दिखाए गए. परिजनों की अनुमति के बाद ही युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय व नसबंदी नली को सर्जरी कर निकाला गया. दाहिने तरफ के हर्निया का भी ऑपरेशन किया गया. डॉ उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी को परसिस्टेंट मलेरिया डक्ट सिन्ड्रोम ( PMDS) कहते है. यह GENE में MUTATION परिवर्तन की वजह से होता है. इसमे पुरुष का जननांग बाह्य रूप से सामान्य होता है. परंतु पेट के अंदर स्त्री के गर्भाशय ,नली,अंडाणु,पाए जाते हैं.
अबतक विश्व मे इस तरह के 300 केस की पुष्टि की जा चुकी है. धमतरी, बस्तर सहित छत्तीसगढ़ का यह संभवतः पहला मामला है. इस ऑपरेशन में डॉ रोशन उपाध्याय ,डॉ रश्मि उपाध्याय, डॉ प्रदीप देवांगन,डॉ मॉर्टिन उपस्थित थे।