Accident News:- स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, घायल बच्चे स्थानीय अस्पताल में भर्ती। देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार गुरुवार, 12 जनवरी 2023 छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूल जा रही बच्चों से भरी वैन पलट गई। इसमें नौ बच्चे घायल हो गए है, सभी घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो घायल बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से अफरातफरी का माहौल बना रहा। < Prev Post Next Post >