जिला मुख्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आगामी 26 जनवरी को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत प्रियंका महोबिया ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।