धमतरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी की नियुक्ति अब इसी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर की गई है। श्री हाशमी ने अपने कार्यकाल में झुग्गी बस्तीवासियों के हितों में हमेशा काम किया,और कर रहे हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमजद ने यह नियुक्ति की है। विश्वास जताया है कि श्री हाशमी संगठन को और मजबूती प्रदान कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सीएम भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकरी कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में प्रदेश महामंत्री पद पर अवैश हाशमी की नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी, प्रदेश महामंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने स्टेशनपारा समेत शहर और प्रदेश के झुग्गी बस्तीवासियों के हित मे हमेशा आवाज उठाते आ रहे हैं जिसका परिणाम है कि स्टेशन पारा के झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के लिए दानी टोला स्कूल के आगे जैविक खाद के पास 287 आवास के निर्माण की स्वीकृति मिली जिसमें लगभग अस्सी मकान निर्माण हो गए हैं और सैकड़ो झुग्गी झोपड़ी वासियों का अवैश हाशमी के प्रयास से लगभग 384 पट्टा बना तथा शहर के झुग्गी झोपड़ी वालों के पक्का मकान बनाने के लिए मंत्रियो के समक्ष प्रमुखता से मांग रखते रहे एवं कलेक्टर और निगम के लगातार संपर्क और संघर्ष कर 1128 पीएम आवास पास कराने में अहम भूमिका निभाए है।शासन की योजनाओं को झुग्गी झोपड़ी वासियों और जरूरतमंदों तक पहुंचने हर संभव प्रयास करते हैं और ऐसे एक से बढ़कर एक जनहित कार्य करते आए है एवं कर रहे हैं साथ ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो सराहनीय है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नई नियुक्ति पर श्री हाशमी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस नियुक्ति के लिए अवैश हाशमी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी, छ ग शासन खाद्य आपूर्ति के निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जी एवं छ ग दिव्यांग सलाहकार समिति के अध्यक्ष मोहन ललवानी जी,छत्तीसगढ़ कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमज़द,धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना जी,महापौर विजय देवांगन जी एवं सभापति अनुराग मसीह,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर का एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी का और समस्त कांग्रेस जन और नवागांव वार्ड वासियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर श्री हाशमी को बधाई देने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी एवं पार्षदगण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वय अध्यक्ष आकाश गोलछा,ईश्वर देवांगन,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण एवं एन एस यू आई अध्यक्ष एवं पदाधिकरीगण एवं सभी कांग्रेस प्रकोष्ठजन एवं जनप्रतिनिधिगण एवं नवागांव वार्ड वासी और समस्त कांग्रेस जन आदि शामिल है।

