आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में गुरुवार को धमतरी के सुप्रसिद्ध कवि सुरजीत नवदीप को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया साथ ही धमतरी की विभिन्न शालाओं के शिक्षकगण विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं मंच से क्रिकेट पिच तक ले जाया गया सभी ने मिलकर दिन के पहले मैच का टॉस करवाया और उसके बाद बल्लेबाजी का भी मज़ा लिया।कवि सुरजीत नवदीप अपने चिरपरिचित मज़ाकिया अंदाज़ में लोगों से रूबरू हुए उन्होंने आयोजन को देखकर अपनी प्रसन्नता चार पंक्तियों में व्यक्त की
" नदिया को बहने के लिए नई रवानी चाहिए,
फूलों को महकने के लिए ताज़ा पानी चाहिए।ये नीचे वाले आपका कुछ नही कर सकते,
बस ऊपर वाले कि मेहरबानी चाहिए।"
इसके बाद उन्होंने अपने खिलाड़ी जीवन के कुछ संस्मरण भी लोगों से साझा किए,उन्होंने प्रतियोगिता के संयोजक आनंद पवार को कहा कि ऐसे आयोजनों की सफलता आसान नही होती जब पुर्वजों का आशीर्वाद और पिछले जन्म के पुण्य बाकी होते है तब ईश्वर किसी व्यक्ति को जनसेवा का अवसर देता है।
अतिथि के रूप में आए सभी शिक्षकों लोकेश पाण्डेय,उत्तमकुमार गंगवीर,अरविंद संभाकर,भावना साहू,मालती साहू,योगेन्द्र साहू,मनोज साहू,धीरेन्द्र पवार,दीपक शर्मा,कुलेश्वर दाऊ,दिनेश कुमार अग्रवाल,सुभद्रा कश्यप,प्रीति भोंसले,प्रतिमा यदु,कहकशां ताज आदि ने भी अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ट्रॉफी में हुए सभी दिन के सभी मैच टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाले रहे,पहला मैच लोहरसी और धमतरी टाइटन्स के बीच खेला गया जिसमें टाइटन्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया,टाइटन्स के इस फैसले की धज्जियां उड़ाते हुए लोहरसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके 10 ओवर में रोशन 33 और लीलेश्वर 40 कि मदद से 124 रन का अभेद्य लक्ष्य टाइटन्स के सामने रख दिया,जवाब में बल्लेबाजी करने आई टाइटन्स 10 ओवर ने 9 विकेट खोकर 75 रनों तक ही पहुँच पाई।
दूसरा मैच दिन का सबसे हाईवोल्टेज ड्रामा रहा,जिसमें संबलपुर और पोस्टआफिस वार्ड की भिड़त हुई,पोस्ट ऑफिस वार्ड ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया,पहले 2 ओवर में संबलपुर की बल्लेबाजी देखकर लगा कि पोस्ट ऑफिस वार्ड का यह फैसला गलत साबित हो रहा है,लेकिन संबलपुर का पहला विकेट गिरने के बाद मैच का रोमांच और बढ़ गया,संबलपुर की रनगति कम हुई लेकिन रन बनते रहे और लोकेश 32 और नागेंद्र 37 की पारी की बदौलत संबलपुर 99 रन बना गई।दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पोस्ट ऑफिस वार्ड की टीम से शुरू से ही अपने इरादे जाहिर कर दिये,ओपनर मैक्स पंड्या शानदार 30 रन बना कर नाबाद रहे,अमर ने के 36 रन की धुंआधार कप्तानी पारी खेली और रही सही कसर जयराज ने 23 बना कर पूरी कर दी,इस तरह पोस्ट ऑफिस वार्ड ने 9.5 ओवर में बेहद रोमांचक मुकाबले को जीत लिया, संबलपुर के खिलाड़ियों ने भी अपना शतप्रतिशत दिया लेकिन उनके भाग्य में जीत नही आ सकी।
तीसरे मैच में साल्हेवार पारा और रामपुर वार्ड की टीमों के बीच टक्कर हुई,रामपुर ने टॉस जीतकर साल्हेवार पारा की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,इस साल प्रतियोगिता में अपने ख़राब प्रदर्शन के कारण आलोचकों का शिकार बनी साल्हेवार पारा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके सबके मुह बंद कर दिए,धमतरी के स्टार बल्लेबाज रघुवीर का बल्ला जब चला तो चलता ही रहा,उनकी 69 रनों की शानदार पारी में नकुल ने 19 रन बनाकर साथ दिया और टीम का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन तक ले गए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रामपुर की टीम 40 रन पर अपना पहला विकेट यादवेंद्र के रूप ने खोया लेकिन दूसरे छोर से ओपनर विक्की की घातक बल्लेबाजी जारी रही,उन्होंने नाबाद 68 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।