-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- नगर पालिक निगम धमतरी का तीन साल भ्रष्टाचार बेमिसाल -श्यामा साहु



 भारतीय जनतापार्टी  की तेजतर्रार पार्षद श्यामा साहु ने नगरपालिक निगम का तीन साल पुरा होने पर तन्ज कसते और बधाई देते हुये महापौर पर आरोप लगाया की धमतरी नगरपालिक निगम का तीन साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार भरा हुवा रहा ,

वैसे तो निगम का भ्रष्टाचार कोई गिन नही सकता पर कुछ के पोल खोलते हुये पार्षद ने बताया की निगम क्षेत्र में सड़क नाली निर्माण में भ्रष्टाचार, पी एम आवास योजना के तहत बनने वाली बिल्डिंग का अब तक पूर्ण न होना , सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में धूल का अंबार, नेशनल हाइवे में  अर्जुन से कृषि उपज मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाने में भ्रष्टाचार ,शहर के ड्रेनेज सिस्टम को न सुधार पाना, गोकुल नगर का काम अभी तक चालू नहीं करा पाना, मकई चौक स्थित कमर्शियल बिल्डिंग को पूरा न करा पाना, तालाबों का सौंदर्यीकरण न कारा पाना, गोलबाजार को अब तक व्यवस्थित न करा पाना, निगम कर्मचारियों को समय में पेमेंट न दे पाना,  ऐसे बहुत से कार्य है जिसमे निगम पूरी नहीं करा पाया और निगम में भरी भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के कारण धमतरी शहर की जनता त्रस्त है