धमतरी. जिले के भखारा इलाके में आज दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो बैलों की मौत हो गई. टैंकर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही 2 बैल समेत मालिक की मौत हो गई है. वहीं बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए है. फिलहाल भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरेंदा, थाना रानीतराई निवासी 70 वर्षीय रामप्रसाद पिता मनराखन साहू आज अलसुबह अपने गांव से बैलगाड़ी में सवार होकर भूसा लाने ग्राम भेंड़सर बेटी दामाद के घर जा रहा था. इस दौरान करीब साढ़े पांच बजे धमतरी-रायपुर मार्ग पर सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने साइड पर चल रहे बैलगाड़ी को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं एक बैल टैंकर में बुरी तरह फंसकर करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गया, तब चालक टैंकर रोककर फरार हो गया. इस हादसे में बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद और दोनों बैल की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं भखारा थाना प्रभारी एलएन साव, एएसआई हेमंत ध्रुव, नेहरू राम साहू, आरक्षक अजय गिरी, युवराज ध्रुव, ईश्वर साहू आदि घटनास्थल पहुंचकर टैंकर में फंसे मृत बैल को निकालकर यातायात बहाल किया. वहीं फरार टैंकर चालक की पतासाजी की जा रही है.
भखारा थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण शाव ने बताया कि टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बैलगाड़ी को टक्कर मारी. इस हादसे में बैलगाड़ी मालिक की मौत हो गई. मामला दर्ज कर टैंकर चालक की पता की जा रही है.