मां दंतेश्वरी हाई स्कूल रत्नाबांधा धमतरी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं कक्षा तीसरी से कक्षा नवमी तक के सभी बच्चों द्वारा छात्रों को विदाई के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीवर्दन दिया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात 10वीं के बच्चों का स्वागत किया गया.इस मौके पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं दसवीं के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, गीत, सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या अनीता यादव ने बच्चों को आगामी परीक्षा के संदर्भ में उनका मनोबल बढ़ाते हुए मार्गदर्शन किया गया. जहां एक ओर छात्रों की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया वही विदाई के दौरान सभी छात्रों एवं शिक्षकों की आंखें नम हो गई इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया और शिक्षकों ने छात्रों का सभ्य नागरिक बनकर समाज की सेवा करने की सीख देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर शिक्षिका लीला साहू, लक्ष्मी रावटे, भारती शांडिल्य,ममता कहार, प्रीति साहू, मोहन साहू लिखनदास, पूनम साहू, मिलेश्वरी चंद्रवंशी, शिवांगी शर्मा, पिंकी साहू पूर्णिमा ध्रुव, निशा कश्यप, भूखिन ध्रुव, पालकगण सहित सभी छात्र उपस्थित रहे.