धमतरी। स्टेशनपारा के बस्तीवासियों ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मो अमज़द, प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी और वार्ड पार्षद चोवाराम वर्मा के साथ रायपुर में केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और मंडल रेल्वे प्रबंधक कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)लोकेश किशनोई से मुलाकात की। ब्राडगेज के लिए धन्यवाद दिया और व्यवस्थापन के लिए प्रमुखता से मांग रखी। झुग्गी झोपड़ी वालों की पीड़ा को बताया जिस पर अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश किशनोई से आश्वासन मिला कि ब्राडगेज बनने से पहले निगम द्वारा व्यवस्थापन हो जाए तब तक राहत देने की बात कहे और केबिनेट मंत्री ने स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के लिए 287 आवास जल्द बनवाने कलेक्टर को निर्देश देने की बात कही।
जिससे झुग्गी झोपड़ी वालों ने राहत की सांस ली और केंद्र और राज्य शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किये। विदित हो कि स्टेशनपारा औधोगिक वार्ड के झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों को रेल्वे द्वारा कुछ दिनों पहले नोटिस दिया गया था और बताया गया था यह अंतिम नोटिस है। 10 फरवरी को रायपुर रेल्वे के आफिस में उपस्तिथि देकर अगर अपना पक्ष नहीं रखे तो एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गयी थी। जब से नोटिस मिली थी तब से स्टेशन पारा के झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले दहशत में थे। वार्ड पार्षद और वार्डवासियों ने छग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवागांव वार्ड के पार्षद को जानकारी दिए जो कि स्टेशन पारा औधोगिक वार्ड के पांच साल पार्षद रहे हैं और वो इनके लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं।जब शासन द्वारा ब्राडगेज की स्वीकृति मिली थी तब वार्ड पार्षद हाशमी और सब वार्डवासियों ने खुशी जाहिर किए और इनके नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किए और शासन प्रशासन का धन्यवाद किए मगर कभी भी इसका विरोध नहीं किया और छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रहते हुए अवैश हाशमी ने स्टेशन पारा के झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के साथ व्यवस्थापन की मांग लगातार महापौर,कलेक्टर एवं समय समय पर धमतरी आते मंत्रियों से करते रहे और रायपुर जाकर मंडल रेल्वे प्रबंधक रायपुर में डी आर एम से मुख्यमंत्री निवास में तत्कालीन मुख्यमंत्री और यहां तक तत्कालीन रेलमंत्री से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था और समय समय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात कर उन्हें भी ज्ञापन दिए हैं जो सर्व विदित है। कलेक्टर में दिनभर संघर्ष और नगर पालिक निगम धमतरी में दिन रात शांति पूर्वक अपनी मांग करते रहे। अवैश हाशमी के संघर्षों और प्रयासों का परिणाम कि स्टेशन पारा के 287 परिवार वालों के लिए निगम द्वारा 287 मकानों की स्वीकृति मिली तत्कालीन आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताए और निगम से 287 परिवारों का लिस्ट मिला जिसकों हाशमी ने वार्ड वासियों को जानकारी दिखाए और उक्त स्थल ले जाकर वार्ड वासियों को दिखाए थे 287 की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने शासन प्रशासन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया था और इनके लिए दानी टोला स्कूल के आगे महिमा सागर वार्ड में 287 मकानों के निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसमे से लगभग 80 मकान बन गए बाकी मकानों के निर्माण कार्य रुके हुए है। इसे जल्द बनाने शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित करने और रेल्वे विभाग को अपनी पीड़ा बताने वार्ड पार्षद अजय वर्मा और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी के साथ स्टेशन पारा के लगभग 266 नोटिसधारी रायपुर पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमजद के साथ मंडल रेल्वे प्रबंधक कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश किशनोई से मुलाकात कर नोटिस के प्रति अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। उससे पहले जनप्रतिनिधियों और प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि धमतरी में ब्राडगेज होना धमतरी के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक जिससे धमतरी का चौमुखी विकास होगा, इसके लिए हम सब खुशी जाहिर किए और करते आ रहे और शासन प्रशासन का धन्यवाद, इसका हम और हमारे पार्षदों ने कभी इसका विरोध किया न कही याचिका न केस किए कि हम बस्ती से हटना नही चाहते। ब्राडगेज की पटरी अभी केंद्री तक ही बिछा है धमतरी आने में अभी कई महीनों लगेंगे। हो सकता है जब तक निगम द्वारा बनाया जा रहा निर्माणाधीन 287 मकानों में लगभग 80 बन चुका है बाकी भी बन जाएगा, जिसे हमारा वहा व्यवस्थापन हो जाएगा। आपको दलबल और तोड़ने फोड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, धमतरी में ब्राडगेज से धमतरी का चौतरफा विकास होगा इस जनहित कार्य के लिए हम अपने आप से खाली कर निगम द्वारा बनाए 287 मकानों में शिफ्ट होकर धमतरी के लिए मिसाल पेश करेंगे। इन सब बातों को गंभीरता से अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश किशनोई ने सुना और सबको आश्वस्त किया कि जितना हो सकेगा हम ब्राडगेज का निर्माण कार्य धमतरी पहुंचने तक राहत देंगे। पार्षदों को कहा कि आप लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निगम द्वारा इन परिवारों के लिए 287 मकान बनाए जा रहे उन निर्माणाधीन आवास को निगम द्वारा जल्द पूर्ण कराने कहे जब तक जो समय लगेगा उसे देने की भरपूर कोशिश करेंगे। इस पर सभी लोगों ने उनका धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए और फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमजद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी और औधोगिक वार्ड पार्षद अजय वर्मा आदि वार्डवासी केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा और झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के दर्द को बयां किए जिस पर केबिनेट मंत्री ने इन झुग्गी झोपड़ी वालों की पीड़ा को गम्भीरता से सुना और कहा की ये बेघर न हो इनके लिए निगम द्वारा बनाए जा रहे 287 मकान मे बचे 207 मकानों को भी जल्द निर्माण करने तत्काल कलेक्टर को पत्र भेजकर जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा। मंत्री के इस आश्वासन पर बस्ती के लोगो ने राहत महसूस कर खुशी जाहिर कर केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर परमा नागरची, खुर्शीद खान उर्फ बाबा , संतोष साहू, घनश्याम दास मानिकपुरी, यशवंत दास, लखन सोरी, संतोष निर्मलकर, संतोषी पाण्डे, उर्मिला यादव, कपिल साहू, ढेला मंडावी, ओंकार साहू, नीतू साहू, देवा साहू, विजय नेताम, राम चरण साहू, रूखमणी यादव, अशरफ़ खत्री, राजू चौधरी, अग्नि सिन्हा, संतूराम,कुमारी ध्रुव, भास्कर सिन्हा, कैलाश यादव,
दिपेश यादव, कातिक राम साहू, आसीन साहू, चेतन मण्डावी,राकेश माली, लक्ष्मण चौधरी,लक्ष्मी सोरी,अन्नू ध्रुव,अर्जुन साहू,केशर यादव, लवली तिवारी, नरेश माली, रामानंद,यादव, विक्की मानिकपुरी,अर्जुन चौधरी, कोमल नेताम, राम भरोसा यादव, परमिला महाराज,गंगा सोनी,अशोक मानिकपुरी, कमला ध्रुव,संतोष देवांगन, भोजराज ठाकुर,मोहन महार,पुन्नी यादव, रूपा चौरसिया, हंसा माली, नितू साहू, लाभू भूरानी,दामिनी साहू,कमली ध्रुव, सुलोचना साहू, सुनिता साहू,नरजीला, कृष्णा,प्रेम बाई निर्मलकर, शिला गुप्ता, रानी बेगम,विष्णू राजपूत, भरत यादव,रितु यादव, कुमारी बाई साहू,जामिला बेगम, गुरुमणी गुप्ता, संतोषी, निरंजन साहू, भरत यादव, पिहू यादव, नाहर बती, सविता राजपुत,लक्ष्मी यादव,मंगली साहू, विष्णू ध्रुव,कली बाई चौरसिया आदि उपस्थित थे। रेल्वे की नोटिस से स्टेशन पारा मे थी दहशत,मंत्री एवं डी आर एम से मुलाकात करने पर मिली राहत जिसके लिए झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती वालों ने केंद्र शासन,छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, नान अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश किशनोई का और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमजद,नगर निगम महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना,औधोगिक वार्ड पार्षद अजय वर्मा और कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व औधोगिक वार्ड और वर्तमान नवागांव वार्ड पार्षद और नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।