धमतरी :- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 का वार्षिक महाअधिवेशन सत्र 2023 का आयोजन दिनांक 11/02/2023 दिन शनिवार से श्रीराम जानकी मंदिर परिसर गोबरा नावापारा में आयोजित हो रहा है जो दिनांक 14/02/2023 दिन मंगलवार तक संपन्न होगा जिसमे पूरे प्रदेश के 45 राज इकाई से हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु गण जुटेंगे और अपने सामाजिक प्रकरणों का निराकरण सामाजिक न्याय पंचायत के माध्यम से कराएंगे प्रथम दिवस भगवान श्रीराम जानकी के पूजा अर्चना पश्चात महासभा का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें समाज के सामूहिक आवेदन की सुनवाई एवं निराकरण सभा द्वारा किया जायेगा द्वितीय दिवस शिक्षा विकास समिति का मंचीय कार्यक्रमआहूत होगा जिसमे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता शारदा प्रसाद सोनकर, अध्यक्ष छ ग सोनकर समाज विशिष्ट अतिथि धनराज मध्यानी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नावापारा रेखा जितेंद्र सोनकर ,अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम संतुलाल सोनकर, मुंगेली मंगराज सोनकर पार्षद नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा चेतन सोनकर ,महामंत्री छत्तीसगढ़ सोनकर समाज टीकाराम सोनकर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सोनकर समाज दिलीप सोनकर, कृष्ण कुमार सोनकर, मनोहर सोनकर, गणेश सोनकर, दाउलाल इंदौरिया, अखिलेश सोनकर, राजेश सोनकर, जितेंद्र सोनकर, तामेश्वर सोनकर ,अजय सोनकर एवम अन्य अतिथियों के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया जाएगा सामाजिक दानदाताओ का भी सम्मान किया जाएगा तथा साथ ही सामाजिक पत्रिका सोनकर संचेतना के 27 वे संस्करण का विमोचन कार्यक्रम संपन्न होगा तृतीय दिवस पुनः सामाजिक प्रकरणों का न्याय पंचायत कैंप के माध्यम से निराकरण कर पांच फैसला दिया जाएगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ने वार्षिक महाअधिवेशन को सफल बनाने हेतु समस्त सामाजिक बंधुओ से सहयोग करने की अपील किया है कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सामाजिक कार्यकर्ता गण तैयारी में लगे हुए हैं उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 के महामंत्री चेतन सोनकर ने दिया...