सतनामी समाज भाठापारा ग्राम पीपरछेड़ी गागरा द्वारा तीन दिवसीय भव्य ज्ञान स्रोत सतनाम सम्मेलन एवं मंगल चौका का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,अध्यक्षता ग्राम सरपंच दुलेश्वरी निर्मलकर ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,युवा कांग्रेस महासचिव एवं जिला सतनामी समाज युवा अध्यक्ष विनोद डिंडोल्कर,कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस ने अपनी उपस्थिति दी।इस कार्यक्रम में जांजगीर चांपा से आए दूरदर्शन कलाकार आचार्य लक्ष्मण गुरुजी ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी, युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था। उससे समाज में नई जागृति आई।उनके संदेश की विशेषता थी कि सबको आसानी से समझ आ जाएं। सत्य के मार्ग पर चलने से ही शांति आती है।
इस कार्यक्रम में उपसरपंच तुलेश्वर यादव, बलराम बंजारे,पवन बंजारे, मोहन कोशले, देवदास जोशी,रामेश्वर कुर्रे, अमृतदास सारँगपुरी,धरमलाल दास,मुन्नुराम बंदे, अलखराम बंजारे, परस साहू,सीताराम साहू, नरेश यादव, ओंकार घृतलहरे, नेमीराम सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामवासियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।