Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है. चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना 56,982 रुपये महंगा हो गया है. एक किलो चांदी के रेट में गिरावट आई है और अब यह 66,802 रुपए में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 114 रुपये की तेजी के साथ 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई है चांदी?
वहीं चांदी की कीमत 319 रुपये की गिरावट के साथ 66,802 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 114 रुपये बढ़कर 56,982 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,863.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.