DHAMTARI SUICIDE NEWS:- बारात जाने के एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान,आत्महत्या का कारण अज्ञात... जांच में जुटी पुलिस - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 29 मार्च 2023

DHAMTARI SUICIDE NEWS:- बारात जाने के एक दिन पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान,आत्महत्या का कारण अज्ञात... जांच में जुटी पुलिस

 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी मातम में बदल गया. बारात से पहले ही दूल्हे ने खुदकुशी कर ली. दूल्हे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जबकि एक दिन बाद 30 मार्च को मृतक का घर से बारात निकलने वाला था. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. 



मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम पंचायत डोड़की निवासी रोशन बांधे 25 वर्ष का शादी का रस्म शुरू हो गया था. 28 मार्च को शादी कार्यक्रम में ग्रामीणों को भोजन कराया गया. तेल, हल्दी कार्यक्रम के बाद रात 12 बजे रोशन ने हाथ पर मेहंदी लगवाया. फिर सभी सो गए. रोशन बांधे उठा और घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सुबह परिवार के लोग उसके शव को देखे तो सबके होश उड़ गए. घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई. कोटवार व ग्रामीणों की मदद से ग्रामीणों ने अर्जुनी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया.  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.


बताया जा रहा है कि रोशन बांधे का विवाह राजिम क्षेत्र के एक गांव के युवती से होने वाला था. घर में शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. 30 मार्च को घर से बारात जाने वाला था, लेकिन इस बीच यह घटना हो गई है. और खुशी मातम में बदल गया. फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है. वहीं परिजनों ने आत्महत्या के कारण को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. युवक सीमेंट दुकान में काम करता था. शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन उसने ऐसे कदम क्यो उठाया, आत्महत्या क्यों की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Pages