DHAMTARI:-युवाओं में क्रांति की नई ज्वाला जगाने वाले भारत माँ के सच्चे सपूत महान क्रांतिकारी भगतसिंह जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 23 मार्च 2023

DHAMTARI:-युवाओं में क्रांति की नई ज्वाला जगाने वाले भारत माँ के सच्चे सपूत महान क्रांतिकारी भगतसिंह जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन


धमतरी- अमर शहीद भगत सिंह जी की पुण्यतिथि अवसर पर आमापारा चौक स्थित अमर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर छ.ग जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल,एमआईसी सदस्य,राजेश पांडेय,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, पूर्व पार्षद मीना बैगा नाग,ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



 इस अवसर पर मदन मोहन खंडेलवाल,एमआईसी सदस्यो ने कहा भारत को आजादी दिलाने के लिए देश के बहुत से नौजवान वीर सपूतों ने  बलिदान दिए कई तरह की यातनाएं सही उन्हीं बलिदानों में से सबसे महान बलिदान शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का माना जाता है यह बलिदान हम कभी नहीं भूल सकते जिस आजाद भारत में हम सुकून की सांस ले रहे हैं उसकी आजादी के लिए वे हंसते हुए और आजादी के गीत गाते फांसी पर झूल गए 23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी इसी दिन को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं शहीद दिवस वैसे तो कई दिनों में मनाया जाता है लेकिन भारतीयों में जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय तिथि 23 मार्च 1930 है उस दिन की शहीद दिवस मनाया जाता है और भगत सिंह समेत सुखदेव और राजगुरु को याद किया जाता है।

   इस अवसर पर संतोष साहू, अनुसुइया ढीमर,संगीता ढीमर,मालती ढीमर,अनिता यादव,अश्वनी यादव,गोलू,अनिता ढीमर,मंजू यादव,भगवती ढीमर,मीना फूटान,निलेश कुमाश,सोनू,भूपेश साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Pages