GOLD SILVER RATE:-सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट,जानिये आज का ताजा भाव - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 23 मार्च 2023

GOLD SILVER RATE:-सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट,जानिये आज का ताजा भाव

Gold silver rate:- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोना-चांदी खरीदारों के लिए अच्छा मौका है. सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है.


पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी बुधवार को 345 रुपये की गिरावट के साथ 68,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. दिल्ली के बाजारों में सोना हाजिर भाव 480 रुपये की गिरावट के साथ 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.


विदेशी बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,939 डॉलर प्रति औंस और 22.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतों में करीब 1.8 फीसदी की गिरावट आई.



Pages