धमतरी - समस्त ग्रामवासी लातीवां के सहयोग से बाजार चौक लातीवां में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के सातवें दिन भागवताचार्य महाराज श्री पं अखिलेश पाठक ने कथा का विस्तार करते हुए महारास लीला, उड़ने वाला चरित्र, रूखमणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की प्राप्ति केवल भक्ति से ही होता है। भगवान भाव के भूखे हैं, गोपीयों के प्रेम भाव से बात करने पर ही भगवान दर्शन देते हैं। इस भक्तिमय माहौल में सभी दर्शक दीर्घा गण झूम उठे और अपने स्थान में नाचने लगे। इसके साथ-साथ गांव की नन्ही बेटियों द्वारा महारास लीला का मंचन किया गया एवं गांव की गलियों में भगवान श्री कृष्ण की बाराती निकाली गई और भगवान श्रीकृष्ण और रूखमणी के विवाह का बहुत ही मनमोहक करारियां करार की गई। इस अवसर पर कथा श्रवण करें विशेष रूप से रंजना दीपेंद्र साहू विधायक, दमयंतीन केशव साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, जागेश्वरी राकेश साहू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, समाज सेवी ज्योति साहू पहुँचती है। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना किए, एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किए।
विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने कथा श्रवण कर कहा कि परमात्मा की कृपा से परम शांति तथा सनातन परमधाम की प्राप्ति है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण की सभी पूजा संकटों से निकालकर सुख-समृद्धि और स्वर का वरदान देने वाली है। दमयंती साहू ने सभी को हिंदू नववर्ष और नवरात्र पर्व पर बधाई दी और भगवान श्री कृष्ण के मामले का आनंद लेने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपेश्वरी प्रेमप्रकाश साहू सरपंच, अजब नेताम उपसरपंच, वासुदेव निर्मलकर अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, भगवान गिरि गोस्वामी ग्राम पटेल, निर्मल चंद्राकर, चोवा सिन्हा अध्यक्ष शीतला माता मंदिर समिति, लोकेश्वर सिन्हा, अलख साहू, सुरेन्द्र चंद्राकर, पंच राम यदु, श्याम लाल साहू, नारायण साहू, पसेंद्र लहरी, संतोष सिन्हा, रुक्मिणी गोस्वामी, दामोदर पुरी, हजारी साहू, हजारी साहू एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।