धमतरी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा में आयोजित कक्षा बारहवीं के विदाई समारोह एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत विद्यालय भवन में 40 लाख 30 हजार के 05 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि रंजना डीपेन्द्र साहू विधायक धमतरी के करकमलों से सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने किया। विशिष्ट अतिथि दमयन्ती साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, जागेश्वरी साहू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, मनहरण सिंह साहू प्रोफेसर शास. महाविद्यालय कुरुद, मुरारी यदु आमदी मंडल अध्यक्ष, अमन राव मंडल महामंत्री, केशव साहू, ज्योति साहू उपस्थित रहे।
विधायक रंजना साहू ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर पढ़ाई के लिए साधना को महत्वपूर्ण माना तथा साधन को गौण अर्थात साधन के अभाव में भी बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रेरित किए। इस विद्यालय में आपके बिताए हुए यादें आपकी धरोहर है यहां से प्राप्त विद्या कों भूलना नहीं है, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप निरंतर आगे बढ़े, क्योंकि आपका जीवन छल कपट से दूर है। महान वैज्ञानिक एडिशन का उदाहरण देते हुए बताया कि एडिसन ने दिन और रात दोनों को देखें दिन को लक्ष्य बनाकर रात को भी दिन बनाने के लिए लक्ष्य साधा, किंतु प्रकृति का नियम था दिन और रात का, इसलिए एडिशन ने बिजली से चलने वाली बल्ब का निर्माण किया और विश्व को विश्वास दिलाया कि लक्ष्य के पीछे आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही कामयाबी मिलेगी। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि निर्माण कार्यों में धमतरी विधानसभा की अलग ही पहचान है, सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में नगर पंचायत एवं नगर निगम में अनेक निर्माण कार्य विधायक ने करवाए हैं यह उनकी सक्रियता का प्रमाण है कि उनके प्रयास से आज धमतरी में विकास की गंगा बह रही है।
निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि हमें निरंतर ख़ुशी का एहसास विधायक ने दिए हैं, लाखों के निर्माण कार्य जनता को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती है, उनके प्रयास से धमतरी विधानसभा एक नए आयाम की ओर अग्रसर हैं, विधायक द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर अपने क्षेत्रीय दौरे में रहकर जनता के मध्य सक्रियता से कार्य कर रही है।
कुरूद महाविद्यालय के प्रोफेसर ने हायर एजुकेशन के महत्व तथा विभिन्न रोजगारपरक विषयों से अवगत कराया. खरतुली से उपस्थित व्याख्याता आकाशपुरी गोस्वामी ने अभिनय कला के विभिन्न आयाम को स्पष्ट किया। सरपंच उषा भीखम साहू ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों को शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में गेवाराम नेताम प्राचार्य ने स्वागत भाषण के माध्यम से संस्था की उपलब्धियों से अतिथियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रोहित साहू ने तथा आभार प्रदर्शन किशोर कुमार साहू प्रधान पाठक ने किया। इस अवसर स्कूली बच्चों के कक्षा 9वीं प्रथम स्थान कुमारी खुशी यादव व द्वितीय स्थान चंदना यदु एवं कक्षा 11वी मे प्रथम स्थान लीना साहू व द्वितीय स्थान ऋषभ कुमार प्राप्त व 2022-23 के लिए चयनित श्रेष्ठ विद्यार्थी मेघराज साहू को प्रतीक चिन्ह व कक्षा बारहवीं के समस्त विद्यार्थियों को गिफ्ट भेंट किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारी गण डॉ विनेश्वर साहू उपसरपंच, अलख राम सेन, टीका राम साहू, अंजोर ध्रुव, गजानन साहू, परसराम साहू, परसराम साहू, सिरासिंग साहू ग्राम पटेल, बलदेव साहू, बसंत साहू, अजीत राम साहू, मुरहा राम साहू, शिवकुमार, जेठूराम, रतन साहू, गुहन साहू, खीलूराम, टीकाराम, सोना बाई पंच, शकुन सेन, गुंजा देवी, चमेली साहू, मीना बाई, सहित पंचायत पदाधिकारी गण एवं संस्था के व्याख्याता गण एवं स्टाफ सदस्य गण चोवाराम चंद्राकर, जसवंत सिंह रघुवंशी, खेदी साहू, डी. संगीता राव, कमलेश तिवारी, चेतन लाल देवांगन, दुलेश्वर सिंह साहू सहित विद्यालय के स्कूली छात्र छात्रा गण उपस्थित थे।