DHAMTARI:-विधायक की सतत प्रयास से धमतरी विधानसभा के अनेक सड़क एवं पुल हुए 2023-24 के बजट में शामिल - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

DHAMTARI:-विधायक की सतत प्रयास से धमतरी विधानसभा के अनेक सड़क एवं पुल हुए 2023-24 के बजट में शामिल

 



धमतरी - धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाली विधायक रंजना डीपेंद्र साहू क्षेत्र की विभिन्न बहुप्रतीक्षित मांगों को बजट में शामिल करा कर स्वीकृति प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत होती है इसी के अंतर्गत बजट सत्र 2023-24 में धमतरी विधानसभा के अनेक सड़क पुल निर्माण कार्य को शामिल करवाई है। जिसके अंतर्गत धमतरी डुबान क्षेत्र के गीतपहर (मोंगरागहन) से दुर्गा टोला मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य, मुजगहन से रत्नाबांधा चौक धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण पुल पुलिया सहित फोरलेन निर्माण कार्य, सिहावा चौक से नहर नाका धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पुल पुलिया सहित फोरलेन निर्माण कार्य, नगर पंचायत आमदी में बाईपास मार्ग निर्माण कार्य, जिला धमतरी के कुरूद चर्रा छाती उड़ेना झिरिया कंडेल भोथली संबलपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण निर्माण कार्य, धमतरी गंगरेल कुकरेल मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य पुल पुलिया सहित फोरलेन निर्माण, धमतरी के नगर पंचायत आमदी में नवीन विश्राम गृह भवन का निर्माण कार्य, धमतरी के शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में छात्रावास भवन का निर्माण कार्य, मुजगहन से नाहर नाका मार्ग का निर्माण कार्यों को विधायक द्वारा प्रमुखता से विधानसभा पटल पर रखने का पर 2023-24 के बजट में शामिल किया गया है। इसी तरह सेतु निर्माण के अंतर्गत धमतरी विधानसभा के जंवरगांव से दर्री के मध्य महानदी पर उच्चस्तरीय पूल निर्माण कार्य एवं धमतरी नगरी मार्ग के 5/4 महानदी पर पुल निर्माण कार्य जो नहरनाका चौक से कोलियारी के मध्य बनना है, उसको 2023-24 के बजट में शामिल किया गया हैं। इसी तरह लगातार धमतरी विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत जन सुविधाओं के लिए सदैव सक्रियता से विधायक रंजना साहू ने कार्य किए हैं, और लगातार प्रयास करने से बजट में शामिल अनेक निर्माण कार्य आज फलीभूत होते नजर आ रही है।विधायक ने कहा कि बजट में शामिल कार्यों की जल्द प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने प्रयास जारी रहेगा।

Pages