-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-भूपेश बघेल जी के ड्रीम प्रोजेक्ट गोठान पॉलिथीन कचड़े से बेहाल,दिल्ली की कंपनी NGT नियमों को चिढ़ाते हुवे निगम प्रॉपर्टी को कचड़े से पाट रही: आनंद पवार

 धमतरी के रामपुर वार्ड स्थित गौठान के पीछे नगर निगम धमतरी ने कचरे का पहाड़ खड़ा कर रखा है,जिससे वार्डवासियों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,अपनी इन्ही समस्याओं से वार्डवासियों ने युवा नेता आनंद पवार को अवगत करवाया तो वे तत्काल स्थल निरीक्षण करने पहुँचे।




ज्ञात हो कि रामपुर वार्ड से रुद्री रोड को जोड़ने वाली सड़क में जहाँ पानी टंकी स्थित है उससे लगा हुआ निगम का ही आदर्श गौठान है जिसका लोकार्पण अभी अभी किया गया है,इसके अलावा वहां पर घनी आबादी के चलते आंगनबाड़ी,सामुदायिक भवन और स्कूल भवन भी स्थित है,नगर निगम द्वारा दिल्ली की एक कंपनी आई यू सी हाइजीन को एनजीटी के नियमों के तहत कचरे के प्रबंधन का ठेका दिया है,जिसमें नियम यह है कि संबंधित कचरे में से पालीथीन को अलग कर नगर से बाहर कचरे का प्रबंधन किया जाना है,लेकिन नियमों को ताक में रखकर उक्त कचरे को नगर के बीच की बस्ती में ही उसका भंडारण किया जा रहा है,युवा नेता आनंद पवार जब वार्डवासियों की समस्या जानने भंडारण स्थल पर पहुँचे तो कचरे के ढेर को सुलगता पाया एवं जहाँ पर आग लगी है उसके ठीक पीछे नगर पालिक निगम का ही आंगनबाड़ी भवन स्थित है,इस कचरे ढेर की ऊंचाई लगभग 10 फिट है,वार्डवासियों के अनुसार इसकी कुल मात्रा लगभग 800 से 1000 हाइवा है,बदबू और कचरे के कारण एक महीने से गोठान में मवेशी लाना बंद कर दिया गया है।युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि जिस तरह से अधिकारी नियमों को ताक में रखकर कार्य कर रहे है ये ना सिर्फ जनता के पैसे का दुरुपयोग है बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है,उन्होंने बताया कि एक ओर जहाँ हमारे मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना  और गौठान जैसी योजनाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे है वहीं धमतरी में उसके उलट नगर निगम ही नगर के पर्यावरण को दूषित करने का काम कर रहे है।


दो महीने से दिल्ली की कम्पनी ढेर लगाकर निगम को ठेगा नहीं दिखा सकती, जब तक निगम अधिकारी और जन प्रतिनिधि की मौन स्वीकृति ना हो,जहां एक ओर पॉलिथिन के नाम पर शहर के व्यापारियों को लगातार कार्यवाही के माध्यम से निगम स्वच्छ धमतरी का ढिंढोरे पिटना नहीं छोड़ता, वहीं अपनी प्रॉपर्टी में पॉलिथिन के पहाड़ी के बारे निगम कमिश्नर द्वारा अनिभिग्यता उनकी कार्तव्यहीनता और कहीं ना कहीं कंपनी के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर को प्रदर्शित करता है।इस दौरान रामपुर वार्ड के गैन्दु यादव, श्रीराम यादव, शंकर यादव, गोपी साहू, गोपाल यादव, जयराम यादव, मनराखन सिन्हा, नेहरू यादव, जनार्दन साहू, पंचु यादव, शंकर मणिकपुरी, सुधीर साहू, महेश यादव एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।