भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे - रंजना साहू
साहस और पराक्रम के प्रतीक हैं भगवान परशुराम - शशि पवार
धमतरी -: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज द्वारा विभिन्न आयोजन आयोजित किये गए जहाँ सोमवार को घड़ी चौक में भगवान परशुराम जी की भव्य महाआरती की गई तत्पश्चात शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन के साथ नगर के गणमान्य जन उपस्थित हुए। ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में धमतरी विधायक रंजना साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार सहित भाजपाई शामिल होकर भगवान परशुराम जी की महाआरती में शामिल होकर समाजजन के साथ शोभायात्रा में सहभागी बने।
विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा भगवान परशुराम दया और करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूजनीय हैं,भगवान परशुराम को युगों-युगों तक मानवजाति के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेंगे,अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा साहस और पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम अपने उच्चमानदंडों और अद्वितीय साहस से समाज में न्याय के आदर्श के रूप में स्थापित हुए हैं,जिनकी प्रेरणा से आज ब्राम्हण समाज देश सेवा कर रहा है।
उक्त अवसर पर जानकी प्रसाद शर्मा,गोपाल शर्मा,अरविंदर मुंडी,कविंद्र जैन,रोहिताष मिश्रा,विजय साहू,जय हिंदूजा,दौलत वाधवानी,राजेन्द्र श्रोती,भूपेंद्र मिश्रा,सूरज तिवारी,सुशीला तिवारी,प्रभा मिश्रा,बरखा शर्मा,सीमा चौबे,नम्रता पवार,गीता पांडे,गीता शर्मा,ममता मिश्रा,रचना मिश्रा,सुशील मिश्रा,नारायण दुबे,दीपक दुबे,दीपक शर्मा,विक्रांत शर्मा,युवराज शर्मा,दीपक पांडे,शुभांक मिश्रा,अनुज तिवारी,अभिषेक शर्मा,आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।