-->

DNA UPDATE

NEWS:- 21 मई को जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता बंजारी में


छत्तीसगढ़-धमतरी, धमतरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारी में जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता 21 मई को आयोजित किया गया है। जहां कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।



    जिलें के चारों विकास खंड से जो मानस मंडलियां प्रथम स्थान प्राप्त किये है। उन चारों प्रतिभागी मानस मंडली का प्रतियोगिता अब 21 मई को ग्राम बंजारी में होगा।  जहां चार मंडली में जो प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उनका चयन सीधा राज्य स्तरीय में होगा। जहां छत्तीसगढ़ के 32 जिलों से 32 प्रतिभागी मानस मंडलियां अपने-अपने जिलें से पहुंचेंगे। जहां छत्तीसगढ़ स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडली को छत्तीसगढ़ सरकार के व्दारा 5 लाख रूपये पुरूस्कार राशि प्रदान किया जायेगा।

    जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम बंजारी में होने से ग्रामवासियों में काफी हर्ष है।