शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री कृपाल ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में आवेदन दिये। इसमें पट्टा, भूमि का मुआवजा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, पशु शेड निर्माण, सोलर प्लांट सुधार, पुल निर्माण, मजदूरी राशि की मांग सहित कैदियों का पारिश्रमिक राशि परिजनों को भुगतान, नौकरी दिलाने और विद्युत तार हटाने इत्यादि संबंधी कुल 80 आवेदन मिले। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
सोमवार, 8 मई 2023

Home
cg news
DHAMTARI:- कलेक्टर जनदर्शन में मिले 80 आवेदन... पट्टा, भूमि का मुआवजा दिलाने और अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांगों संबंधी ग्रामीणों ने प्रस्तुत किए आवेदन