-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- स्वच्छता दीदियों ने घर घर जा के लोगो से सूखा व गीला कचरा अलग कर सफाई मित्र को डस्टबिन मे देने की अपील

धमतरी शहर के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता दीदियों द्वारा विभिन्न मोहल्लों में घर - पहुंचकर वार्ड के रहवासियों से घर में धूल बिन हाथ में लेकर निगम की सफाई वाहन में सूखा एवं वेट करना एवं वेट करना एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सभी लोगों को स्वच्छता का सकारात्मक संदेश दिया। महापौर विजय देवांगन ने नागरिकों से घर एवं दुकान का रोजाना नियमित रूप से निगम की सफाई के मित्र को डस्टबिन में सूखा एवं धुप धुप का निर्मल - निर्मल धूल में रखना एवं पक्के हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं रखना एवं अपने मोहल्ले, वार्ड समेत पूरे शहर के संपूर्ण क्षेत्रों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है।    




   लोगों से पॉलीथिन कचरा सड़क,नाली,तालाब आदि में ना डालकर अलग से निगम सफाई मित्र को देकर पॉलीथिन कचरे पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया।