कोरबा में महिला ने की खुदकुशी कर ली है, यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी क्षेत्र एम 164 के सामने बने निजी आवास की है. कृष्ण कुमार पटेल की 37 वर्षीय पत्नी निर्मला पटेल ने घर पर यह आत्मघाती कदम उठाया है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतिका ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है.