धमतरी/शहर के 40 वार्डों में बारिश के मौसम में नालियों ने आम नागरिकों द्वारा फेंके कूड़े कचरे के कारण निकासी समस्या होती है साथ आवाजाही बुरी तरह प्रभावित होती है। इस समस्या के निराकरण के लिए आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, स्वस्थ अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने स्वच्छता गैंग बनाकर निगम क्षेत्र में माहभर से निकासी नालियों की सफाई चालू करवा दी है, इससे पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो पाए।
जिसके तहत आज पीडी नाला की सफाई की जा रही है आयुक्त विनय कुमार द्वारा सुबह 7 बजे ही पीडी नाला के प्रथम छोर से अंतिम छोर तक निरीक्षण किया गया।
शहर की प्रमुख निकासी नालियों की समय समय से सफाई कराया जाता है किंतु आम नागरिकों की लापरवाही से नालियां एवम नाला में कचरा कूड़ा, पत्थर, सीमेंट, इंट के अवशेष, कांच, बोतल, प्लास्टिक डालने से नालिया जाम हो जाते है।
इसलिए नगर निगम द्वारा इन दिनों बारिश पूर्व शहर की जाम नालियों की वृहद स्तर पर सफाई कराई जा रही है।
वार्डवार सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा योजना बनाकर टीम के माध्यम से शहर के अंदर व आउटर में बनी निकासी नालियों की प्रमुखता के साथ सफाई किया जायेगा।
आयुक्त विनय कुमार ने बताया की नालियों की सफाई तेजी से हो रही है। सफाई कार्य में जेसीबी, ट्रैक्टर, और अन्य संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारी की टीम लगी हुई है।नगर निगम सफाई को लेकर गंभीर है। बरसाती पानी नालियों में ना रुके इसके लिए जन सहयोग की भी आवश्यकता है। निगम में उपलब्ध संसाधनों से हर संभव सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रयास कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, उप अभियंता कामता नागेंद्र उपस्थित थे।