DHAMTARI:- मांग पूरी होने पर पटेल समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, समाज को नई दिशा देने में मिलेगी मदद - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 2 मई 2023

DHAMTARI:- मांग पूरी होने पर पटेल समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, समाज को नई दिशा देने में मिलेगी मदद

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बीते दिनों धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिमसें जिले के आमजनों के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुखों से भी आत्मीय बातचीत की और उनकी समस्याओं-मांगों व सुझावों को गंभीरता से सुना। समाज प्रमुखों से चर्चा के दौरान उन्होंने मरार समाज के पदाधिकारियों एवं प्रमुखों से भी बातचीत की और उनकी मांग सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन की स्वीकृति प्रदान की।



मांग पूरी होने पर मरार समाज के अधिकारियों एवं प्रमुखों ने कि भूपेश बघेल की सदस्यता बैठक कार्यक्रम में हमारे द्वारा मांग की जानकारी, जिसे लगातार नजर रखते हुए बताया गया। पूर्व में सामाजिक ढांचे के नहीं होने के कारण हमें सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के संचालन में परेशानी हुई थी। लेकिन नामांकन बैठक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण अब हमारे समाज के लोगों को उनका सामना नहीं करना पड़ेगा। समाज के भवन में अब चाइल्ड हेडक्वार्टर के आसपास सभी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। मरार समाज के अध्यक्ष ने समाज की ओर से भूपेश बघेल का आनंद लिया।

Pages