-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-: मत्स्य महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों का चार दिवसीय संभागीय जागरूकता सम्मेलन का उद्घाटन

 

मत्स्य महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के समस्त पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों का संभागीय स्तर जागरुकता सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसका उद्घाटन बिलासपुर संभाग के मत्स्य महासंघ छत्तीसगढ़ के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र खुटाघाट जिला बिलासपुर में  रामकृष्ण धीवर पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय डायरेक्टर फिश कोफेड नई दिल्ली, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ के मुख्य अतिथि एवं मत्स्य महासंघ के डायरेक्टर कृष्णा चंपालाल हिरवानी,समहलू निषाद,मोहन राज सिंह, नरेश निषाद,रामअवतार निषाद,के विशिष्ट अतिथित्य एवं मत्स्य महासंघ के कार्यपालन यंत्री पी के भारती मछली पालन विभाग जिला बिलासपुर के सहायक संचालक श्रीमती संगीता सारवा,फिशरिज इंस्पेक्टर राजेश वर्मा, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के प्रबंधक डी आर ताज़े एवं उनके पूरे स्टाफ व बिलासपुर संभाग से आते लगभग 40 पंजीकृत सोसायटीयो के अध्यक्ष,सचिव,व उनके सम्मानिय सैकड़ों सदस्यों कि गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम में रामकृष्ण धीवर अध्यक्ष मत्स्य महासंघ ने कहा कि माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के  महत्वकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री संपदा योजना के द्वारा देश के मछुआरों कि आम में चार गुना वृद्धि करने हेतु महिलाओं को 60 प्रतिशत पुरुषों को 40 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान किया है कृष्णा चंपालाल हिरवानी ने कहा कि आप समस्त मछुआरे कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण लेकर शासन कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें सकते हैं एवं आप प्रशिक्षण अपने प्रदेश में एवं अन्य प्रदेशो में जाकर प्रशिक्षण ले सकते जैसे लक्ष्मणराव ईनामदार गुरु ग्राम, दिल्ली में जाकर निशुल्क एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और अपना जीवन यापन कर आर्थिक,शौक्षणिक, उन्नति कर सकते हैं।