गर्मी के मौसम में घबराहट में आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नया मामला बिरगुड़ी रेंज का आया है, जहां ग्राम पोडीडीह नीलगिरी प्लांट में आग लगने से वन अमले में हडकंप मच गया है। जंगल में आग की लपटें और चारों ओर धुंआ दिखाई दे रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे तेज की टीम आग में जुटी है। हालांकि आग लगने का पता नहीं चल पाया है।