पौधों में से एक शुभ पौधा है शमी. इसे शनि देव का पौधा माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है, वहां कभी भी शनि की दृष्टि नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि शमी का पौधा ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को कम करने में उपयोगी होता है और इसमें देवताओं का वास होता है. मुख्य रूप से शनिवार के दिन शमी के पौधे का पूजन और इसमें जल देना बहुत ही लाभकारी होता है. इसके साथ ही, यदि आप शनिवार के दिन शमी के पौधे के कुछ विशेष उपाय आजमाती हैं, तो ये आपके घर में धन वर्षा का स्रोत बन सकता है.
यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो आप शनिवार के दिन शमी का पौधा गमले में या फिर सीधे कच्ची जमीन में लगाएं. इस पौधे को यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लगाएंगी तो इससे आपके घर में धन के योग बनेंगे. शमी का पौधा घर के अंदर न लगाएं. शमी का पौधा मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाना चाहिए. हर शनिवार के दिन आप इस पौधे की जड़ में जल चढाएंगी तो आपके घर में धन की वर्षा होगी
शनिवार के दिन शमी के पौधे के पास सरसों का दीपक जलाएं
यदि आप घर में माता लक्ष्मी को आमंत्रित करना चाहती हैं, तो शनिवार के दिन शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं. आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और जीवन में समृद्धि आएगी.
शमी के पौधे में सुपाड़ी और सिक्का रखें
अगर आपका धन व्यर्थ के कामों में व्यय होता है तो आप शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठें और गमले की साफ़ मिट्टी में एक सुपाड़ी और एक रुपए का सिक्का रखें. इस उपाय से आपका धन व्यर्थ में नहीं नष्ट होगा और धन हमेशा बढ़ता रहेगा. शाम के समय घर के मंदिर में दीपक जलाने के साथ शमी के पौधे के पास भी दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा और आपके घर के खर्चे कम होने लगेंगे.
शमी के पौधे में चढ़ाएं काली उड़द
यदि आपके ऊपर काफी समय से कर्ज (कर्ज मुक्ति के उपाय) चल रहा है तो इसका कारण शनि की साढ़े साती भी हो सकता है. इसके लिए आप शनिवार के दिन शमी के पौधे के सबसे निचले भाग में उड़द की काली दाल और काले तिल चढ़ाएं. इससे शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव कम होगा.