-->

DNA UPDATE

Balod news:- खेत मे मिली बुजुर्ग महिला की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस।

 छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के ग्राम अरौद में देर शाम घर से निकली बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार खेत में पराली जलाते वक्त बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आई है। जिससे उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बुजुर्ग का नाम बुधनतींन बाई बताया जा रहा है। जो शाम अपने घर से खेत जाने के लिए निकली थी।



 गुरुवार की सुबह उसकी लाश मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना बालोद पुलिस को दी। जिसके बाद बालोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि घटना की असली वहज क्या है? मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिली है। खेत मे पराली जलाते वक्त आग की चपेट में आई हैं। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।