धमतरी -: भाजपा धमतरी की सियासी जमीन पर एक युवा नाम बहुत मजबूती के साथ लिया जाता है,युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष आमापारा के पार्षद विजय मोटवानी जिन्होंने विपक्षी वातावरण में सत्ताधारी दल कांग्रेस की ईंट बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जनता की आवाज़ को मुखरता के साथ उठाने और जनहित के मुद्दों पर उन्होंने अपनी युवा सेना के साथ ऐतेहासिक आंदोलन भी किये,जनता की मुखर आवाज़ बन लगातार पार्टी को को मजबूत करने और विपक्ष में भाजपा की नाव को संभाल कर रखने में अपना भरसक योगदान उन्होंने दिया है,वर्तमान में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूर्ण होने पर प्रत्येक लोकसभा में विभिन्न बड़े कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं जिसमें के लोकसभा संयोजक कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा उन्हें इस कार्यक्रम में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा संवाद प्रमुख और आयोजनों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं,अपनी अपार ऊर्जा और पूर्ण निष्ठा से न सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने श्री मोटवानी ने काफी मेहनत की चाहे वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसलसर्स मीट,व्यापारी सम्मेलन या लाभार्थी सम्मेलन हो इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में विजय मोटवानी की अहम भूमिका रही है।
ज्ञात हो कि श्री मोटवानी ने कोरोना महामारी के समय दो हजार परिवारों को राशन वितरण,समूचे वार्ड का एक माह का बिजली बिल का स्वयं भुगतान कर वार्डवासियों को इस बोझ से राहत दिया था,तीन सौ से अधिक मितानिन दीदियों को वाटर थर्मस,स्कूली बच्चों को गणवेश,कोरोना महामारी से आर्थिक दंश झेल रहे कुम्हारों से लाखों रुपये की मिट्टी के दियों को खरीद कर निशुल्क वितरण किया तो वहीं युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ते हुए पायलट कार्यक्रम बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर सड़क में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ठेला रिक्शा चला कर अनोखा प्रदर्शन किया तो वहीं मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के तेरह मंत्रियों का पुतला दहन कर कांग्रेस की जड़ें हिला दी थी,बहरहाल विपरीत परिस्थितियों में भाजपा को मजबूत करने में जो योगदान विजय मोटवानी का रहा है वो अविस्मरणीय है जिनपर पार्टी को विपक्ष में खड़ा करते करते छह एफआईआर भी अबतक दर्ज हुई है पार्टी को ऐसे ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं की इस विपक्ष में जरूरत है जिससे आने वाले चुनाव में और अधिक मजबूती से मैदान में उतर सकें।

