-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-मातेश्वरी जगदम्बा की पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारिज के भाई बहनों ने दी श्रद्धांजलि

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आज ब्रह्माकुमारिज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा की 58 वी पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई | 

               ब्रह्माकुमारिज के धमतरी जिले के मुख्यालय दिव्यधाम में मातेश्वरी जगदम्बा के तस्वीर पर दीप जलाकर एवम माल्यर्पण कर राजयोगिनी सरिता दीदी एवम सभी समर्पित बहनों द्वारा   श्रद्धांजलि दी गई | 

              सरिता दीदी ने उनके जीवन के संस्मरण बताते हुए कहा मम्मा की मीठी पालना, कुशल प्रशासन , और मधुर शिक्षाए आज भी हम सबको प्रेरणाए देती रहती है | मम्मा का लौकिक नाम राधे था परन्तु जैसा नाम था वैसे राधे मुरली ( ईश्वरीय महावाक्य ) की मस्तानी थी | गुणवान बनना है ,गुण देखना है, गुण दान करना है यह तीन बातों में मम्मा पक्की थी |मम्मा ने मर्यादाओ में एक्यूरेट रहना सिखाया | मम्मा के दो स्लोगन सभी को बहुत याद रहते है १. मम्मा सदा कहती थी हर घडी हमारी अंतिम घडी है , 2. हुकमी हुक्म चला रहा है | सबकी पालना करते हुए 24 जून 19 65 के दिन मीठी माँ साकार वतन से अव्यक्त वतन वासी बनी | हम सभी ब्रह्मा वत्स मीठी माँ को पुन: दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है उनकी शिक्षाओं को धारण करने का संकल्प करते है |
इस अवसर पर सभा में करीब 300 भाई बहने उपस्थित थे |