पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व पर सुगम आवागमन हेतु सदर मार्ग में चारपहिया वाहन को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा पर सुगम आवागमन हेतु रूटचार्ट बनाया गया है, जिसमें दिनांक 20.06.2023 को शहर के घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी प्रकार के चारपहिया वाहन प्रातः 09:00 बजे से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान शहर में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर्व पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें रायपुर, गुंडरदेही मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को मकई गार्डन में पार्क कर सकेगे।
कांकेर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन को इंडोर स्टेडियम में पार्किंग कर सकेंगें एवं नगरी सिहावा, रूद्री की ओर से आने वाले श्रद्धालुगण विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे गौशाला मैदान एवं एकलव्य खेल परिसर में पार्किंग कर सकेगें। यातायात पुलिस सदर मार्ग के व्यापारीगण एवं आमजन से अपील करती है कि भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस जिला धमतरी का सहयोग करें।