-->

DNA UPDATE

DHAMTARI -: जनदर्शन में लोगों की समस्या-शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण,प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

 


शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल और  उमा राज ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। जनदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित हुआ। इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में कुल 110 आवेदन दिये। जनदर्शन में मुख्यतः सड़क निर्माण, पानी निकासी, आवास निर्माण, अवैध कब्जा हटाने, भूमि विवाद, नाली निर्माण, राशनकार्ड, पेंशन सहित अन्य मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर  रघुवंशी ने प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।