प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ने प्रदेश का एक एक युवा संकल्पित है - रंजना साहू
आज के युवा नए भारत के अग्रदूत हैं,राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी - शशि पवार
विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने कमर कस लें युवा - रोहित माहेश्वरी
नव मतदाताओं का भी हुआ सम्मान
धमतरी -: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी की प्रथम कार्यसमिति बैठक रविवार को स्थानीय सोनकर समाज भवन में सम्पन्न हुई,चुनावी दृष्टिकोण को देखते इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है,युवा मोर्चा के नई कार्यकारिणी बनने के बाद यह पहली बैठक थी जिसमें विधायक रंजना साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार,प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,युवा मोर्चा संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी,जिला प्रभारी विपिन चंद्राकर,सह प्रभारी अनमोल तिवारी,प्रदेश कन्याशक्ति संयोजिका दीक्षा अग्रवाल,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक धनखड़,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जहाँ आने वाले दोनों चुनाव जीतने युवाओं की भूमिका एवं आगामी कार्ययोजना तय की गई,उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा नव भारत के निर्माण में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं युवा,यही युवा प्रदेश में युवाओं के साथ हो रहे छल अत्याचार के विरुद्ध इस अराजक और भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने युवाओं की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका,युवा मोर्चा के साथी इनके जनविरोधी नीतियों को युवाओं तक पहुंचाए ताकि आने वाले चुनाव में जनता को इस भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति मिले,प्रदेश में भाजपा के सुशासन को स्थापित कर सकें।
भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा आज के युवा नए भारत के अग्रदूत हैं जिनकी ऊर्जा वैभवशाली राष्ट्र के निर्माण में लग रही है,हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ले जाने का कार्य करें और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने उनका सहयोग करें,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रायपुर संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी ने कहा युवा मोर्चा नव मतदाताओं तक पहुंचेगी उनका सम्मान करेगी और बहुत जल्द नव मतदाताओं का सम्मेलन करेगी,आने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने युवा कमर कस लें,बिना आराम किये बिना विश्राम किये दिन रात एक कर हम जनता के बीच जाएंगे और आने वाले चुनावों में युवाओं के माध्यम से भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे,कार्यक्रम को भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर,प्रदेश पदाधिकारी सत्यप्रकाश सिन्हा,पूर्व जिला अध्यक्षगण देवेंद्र मिश्रा,राजीव सिन्हा,विजय मोटवानी,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने भी संबोधित किया,वहीं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जय हिंदूजा ने किया तो आभार महामंत्री चेतन साहू ने किया।