छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा भूपेश है तो भरोसा है डोर टू डोर कैम्पेन की शुरुआत की गई,इसी तारतम्य में धमतरी जिला युवा कांग्रेस द्वारा राजीव भवन धमतरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया,जिसमें प्रशिक्षण देने हुए प्रशांत प्रताप सिंह,राजीव पाठक एवं पंकज डडसेना ने महासमुंद लोकसभा के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया,इस दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी,जिला कांग्रेस कमिटी धमतरी अध्यक्ष शरद लोहाना,जिला कांग्रेस गरियाबंद अध्यक्ष भाव सिंह साहू,पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार,जिला कांग्रेस ग्रामीण महिला अध्यक्ष धामेश्वरी साहू,युवा कांग्रेस जिला प्रभारी जुल्फिकार सिद्दीकी, कुरूद यूका विस प्रभारी नौशाद खान,सिहावा विस प्रभारी आकाश दीक्षित एवं प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू उपस्थित रहे
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने बताया कि राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा लोकसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें धमतरी,कुरूद,राजिम,गरियाबंद विधानसभा से युवाओं की उपस्थिति हुई थी,जिन्हें मुख्यमंत्री जी के विशेष सलाहकार विनोद वर्मा जी की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,,प्रशिक्षण के पश्चात भूपेश है तो भरोसा है का हितग्राही कार्ड लांच किया गया।जिसे लेकर युवा कांग्रेस डोर टू डोर जनसंपर्क करेगी और भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से इन योजनाओं पर संवाद करेगी,इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 50 सदस्यों की टीम का गठन किया जाएगा।धमतरी एवं गरियाबंद के वरिष्ठ कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे,युवा नेता आनंद पवार पुरे प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के साथ उपस्थित रहे और अंत तक प्रशिक्षण लिया,इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी,पूर्व युका जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम,युवा कांग्रेस गरियाबंद जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा, एनएसयूआई जिला महासचिव गौतम वाधवानी, धमतरी विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर,कुरूद विस अध्यक्ष देवव्रत साहू,राजिम विस अध्यक्ष योगेश साहू, बिन्द्रानवागढ़ विस अध्यक्ष अमृत पटेल,गीतराम सिन्हा,माहिम शुक्ला,कमल साहू,तिलक सिन्हा,तुलेश साहू,सुबोध झा,युवराज साहू,फराज चिश्ती,अमन राज,सोमप्रकाश साहू,बीरबल नागेश,तुकेश साहू,तोषेश साहू,नोमान रजा,तारिक रजा,कुलेश्वर देवांगन,विजेंद्र रामटेके,अलतमश खान,विशु देवांगन,दिनेश यादव,आर्यन चंदेल,पुखराज साहू,इंद्रजीत सिंह दिग्वा,रविन्द्र यादव,वातांजली गोस्वामी,काजल बंजारे,प्रेमांशु प्रजापति,भारत भूषण साहू,तुकेश साहू,तुषार जैस सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।