उत्तरप्रदेश:- सहारनपुर जिले के बाईपास हाइवे पर मंगलवार को ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में भीषण आग लग गई. कार के अंदर बैठे पति-पत्नी समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिए हैं.
यह दिल दहला देने वाला हादसा रामपुर मनिहारन क्षेत्र में बाईपास हाइवे के फ्लाईओवर पर हुआ. बताया जा रहा है कि हरिद्वार की ओर से एक आल्टो कार आ रही थी. हाइवे की एक साइड काम चल रहा है. जिस कारण दोनों ओर के वाहन एक ही साइड से निकाले जा रहे हैं. उसी समय सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में धमाके के साथ आग लग गई. जिसमें कार में सवार बुजुर्ग दम्पति समेत चार की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान उमेश गोयल पुत्र कबूल गोयल उम्र 70 वर्ष, सुनीता गोयल पत्नी उमेश गोयल उम्र 65 वर्ष, अमरीश जिंदल पुत्र गोकल जिंदल उम्र 55 वर्ष, गीता जिंदल पत्नी अमरीश जिंदल उम्र 50 वर्ष निवासी 96 बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई.