-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-: जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी 120 आवेदन मिले..नक्शा त्रुटि सुधार, जमीन सीमांकन का मुआवजा दिलाने और नाला में कटाव मरम्मत कराने संबंधी मिले आवेदन

 शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर  उमा राज ने जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये।



          जनदर्शन में आज मुख्य रूप से नक्शा त्रुटि सुधार, जमीन सीमांकन का उचित मुआवजा दिलाने, रोजगार दिलाने, ट्रायसाइकिल और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाने, खेल में कुआं खुदवाने, मछलीपालन साझेदारी की रकम वापस दिलाने, वेतन दिलाने, नाली निर्माण में रोक लगाने सहित रानीगांव में टेढ़गी नाला कटाव में मरम्मत कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर  रघुवंशी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए।